सोनीपत: हरियाणा खेल महाकुंभ वेटलिफ्टिंग के 5 पदक विजताओं काे किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: हरियाणा खेल महाकुंभ वेटलिफ्टिंग के 5 पदक विजताओं काे किया सम्मानित


सोनीपत, 6 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा सीनियर स्टेट खेल महाकुंभ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर

व 1 ब्रांज मेडल सहित कुल 5 पदक जीतकर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन

किया।

तमन्ना 71 किग्रा, आदित्य 96 व हिमांशु 102 ने

स्वर्ण पदक, यशिका 87 ने रजत पदक व कपिल 109 ने कांस्य पदक विजेताओं का स्वागत किया

गया। वेटलिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी इससे पहले नेशनल में भी

पदक प्राप्त किए हैं। प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 2, नेशनल

के 35 व स्टेट लेवल पर 112 पदक जीते हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया

कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित 5 खेलों का खेलो

इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियां स्थापित की गई हैं। विद्यालय

में 24 प्रकार के खेलों का अभ्यास 40 एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों द्वारा करवाया

जाता है विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर

डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व वेटलिफ्टिंग कोच सुमित दहिया विजेताओं को आशीर्वाद

दिया।खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी

कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया

है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story