सोनीपत: साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार


सोनीपत, 17 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता और पुलिस उपायुक्त पूर्वी

सोनीपत एवं साइबर, प्रवीना पी. के नेतृत्व में, साइबर थाना सोनीपत ने साइबर धोखाधड़ी

के मामले में बड़ी सफलता हासिल की। इस मामले में प्रमोद, निवासी ओमैक्स सिटी, सोनीपत

ने 3 जून 2024 को शिकायत दर्ज करवाई थी।

जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि कुल 1 करोड़ 37 लाख रुपये

का गबन हुआ है। डीसीपी प्रवीना पी. ने शनिवार को बताया कि साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक

बसंत कुमार की टीम ने जून 2024 में दिल्ली और बिहार से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार

किया। उनसे 11 लाख 75 हजार रुपये, 24 फोन, 71 बैंक पासबुक, 73 चेक बुक, 157 एटीएम कार्ड

और 18 सिम कार्ड बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ देशभर में 70 मामले दर्ज हैं और उन्हें

न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

प्रमोद को 11 मार्च 2024 को व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला, जिसमें

शेयर बाजार और ट्रेडिंग सीखने का निमंत्रण दिया गया। संदेश भेजने वाले ने खुद को जनुस

हेंडरसन निवेशक कंपनी का कर्मचारी बताया और प्रमोद को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़

दिया। प्रमोद को शेयर बाजार में निवेश के लिए प्रेरित किया गया, जिसके तहत उसने

54,50,000 रुपये का निवेश किया। बाद में, प्रमोद को पता चला कि उसे फर्जी वेबसाइट और

दस्तावेजों के जरिए ठगा गया है।

प्रवीना पी. ने जनता को साइबर अपराध से बचने के लिए अनजान

लिंक पर क्लिक न करने, सत्यापित एप का उपयोग करने और फर्जी ट्रेडिंग ग्रुप्स से सावधान

रहने की सलाह दी है। साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

कराने या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने की अपील की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story