गोली हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता शूटरों सहित काबू

गोली हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता शूटरों सहित काबू
WhatsApp Channel Join Now
गोली हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता शूटरों सहित काबू


फतेहाबाद, 3 जुलाई (हि.स.)। सतीश कालोनी के पास बलराज उर्फ गोली नामक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फतेहाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोली हत्याकांड के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड एवं मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ बब्लू सहित वारदात में संलिप्त चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गये आरोपियों की पहचान बलराज उर्फ बब्लू पुत्र धर्मपाल निवासी बहबलपुर, विकास उर्फ गोलू पुत्र सुरेश कुमार निवासी खेमा खाती चौक फतेहाबाद, मुकेश उर्फ मुकेशिया पुत्र गुगन राम निवासी खान मोहम्मद, संजय उर्फ संजू पुत्र बलवीर सिंह निवासी बन सुथार जिला सिरसा व बिन्दु कुमार पुत्र पप्पू राम निवासी गांव खाईपुर के रूप में हुई है।

बुधवार को इस बारे पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपाल सिंह ने बताया कि बीती 15 जून को अपैक्स स्कूल के सामने, शनि मंदिर के पास, सतीश कॉलोनी फतेहाबाद में मोटरसाइकिल सवार हमलावरों द्वारा गाड़ी में सवार बलराज उर्फ गोली पर रंजिशन गोलियां चलाई गई थी।

घटना के समय उसकी पत्नी भी उसके साथ गाड़ी में थी। इस फायरिंग में गोली लगने से बलराज उर्फ गोली गंभीर रूप से घायल हो गया था जबकि उसकी पत्नी बाल-बाल बच गई थी। बाद में बलराज उर्फ गोली की मौत हो गई थी। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और अहम सबूत इकठ्ठा कर मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला अंकित किया था।

डीएसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर को काबू करने के लिये पुलिस की 5 टीमें गठित की गई। पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में 8 आरोपियों के गिरफ्तर कर सलाखों के पीछे भेजा का चुका है।

इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता एवं मास्टरमाइंड बलराज उर्फ बब्लू व कई आरोपी अभी तक फरार थे, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। अब पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता बलराज उर्फ बब्लू के अलावा विकास उर्फ गोलू, मुकेश उर्फ मुकेशिया, संजय उर्फ संजू व बिन्दू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये सभी पांचों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story