सोनीपत: शिविर में 4935 शिकायतें, 3925 का हुआ समाधान
सोनीपत, 5 अगस्त (हि.स.)। समाधान शिविर में अब तक 4935 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें
से 3925 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया है। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सोमवार
को आयोजित शिविर में 105 शिकायतें सुनीं और 9 का मौके पर समाधान किया। जिला और उप-मंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में जिला प्रशासन
द्वारा लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बाकी 96 शिकायतों
के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। 10 जून से अब तक कुल 4935 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें
से 3925 का मौके पर समाधान किया गया है। 880 शिकायतों को संबंधित विभागों में भेजा
गया है और 130 शिकायतें रिजेक्ट की गई हैं। सभी शिकायतें पोर्टल पर अपलोड की जा रही
हैं और उनकी वर्तमान स्थिति भी अपडेट की जा रही है। शिविर में आई अधिकतर शिकायतें परिवार
पहचान पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन
और अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित थीं। उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर एक बेहतर
मंच है जहां सभी अधिकारी एक छत के नीचे बैठकर लोगों की समस्याओं का निवारण कर रहे हैं।
इसका उद्देश्य नागरिकों को त्वरित समाधान प्रदान करना है और सरकारी सेवाओं तक आसान
पहुंच सुनिश्चित करना है। समाधान शिविर में आए लोगों ने त्वरित समाधान पाने पर उपायुक्त
का धन्यवाद किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता
चौधरी, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, सीईओ जिला परिषद डॉ. सुशील कुमार, एसडीएम सोनीपत अमित
कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।