सोनीपत: शिविर में 4876 शिकायतों का मौके पर ही समाधान
सोनीपत, 28 अगस्त (हि.स.)। यहां लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने 75 शिकायतों की सुनवाई की एक शिकायत का मौके पर ही समाधान
किया। बाकी की 74 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ समाधान करवाने
के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर में अब
तक 5926 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 4876 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया
जा चुका है। इसके अलावा 163 शिकायतों को रिजेक्ट किया गया और अन्य 887 शिकायतों का
निवारण करने के लिए संबंधित विभागों में भेजा गया है।
उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने कहा कि विभागीय अधिकारियों
को निर्देश दिए कि वे जन शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करें। सभी विभागों के अधिकारी
मौजूद रहकर लोगों की शिकायतों का मौके पर तुरंत निपटारा करें, ताकि आम जनता को विभिन्न
विभागों के अलग-अलग कार्यालयों में चक्कर न लगाने पड़े। नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा,
डीसीपी नरेन्द्र सिंह, एसडीएम अमित कुमार तथा नगराधीश रेणुका सहित विभिन्न विभागों
के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।