जींद में साल 2023 के मुकाबले साल 2024 में अपराधों में हुई भारी कमी

जींद में साल 2023 के मुकाबले साल 2024 में अपराधों में हुई भारी कमी
WhatsApp Channel Join Now
जींद में साल 2023 के मुकाबले साल 2024 में अपराधों में हुई भारी कमी


जींद, 28 अप्रैल (हि.स.)। जींद में लगातार अपराध का ग्राफ गिर रहा है। डीजीपी के निर्देशानुसार कार्य करते हुए जिला के पुलिस कप्तान सुमित कुमार के नेतृत्व में जींद पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए जिले में क्राइम को ना के बराबर ला कर खड़ा कर दिया है। जिसके फलस्वरूप जींद जिले में अपराधिक गैंग का खात्मा हो गया है। गैंगवार की कोई घटना इस साल अब तक नहीं हुई है। पुलिस पिछले चार महीनों में 38 आरोपितों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके 24 अवैध पिस्तौल व 38 कारतूस बरामद किए हैं।

डीजीपी हरियाणा के आदेश पर सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जींद पुलिस ने 23 मामले दर्ज किए हैं जिसके परिणाम स्वरूप जिले में गोली चलने की वारदात ना के बराबर हैं। मुताबिक रिकार्ड साल 2023 में हत्या के 47 मामले दर्ज किए गए थे जबकि साल 2024 में अब तक सिर्फ सात मामले दर्ज हैं। जिनमें सिर्फ दो मामले गोली मारकर हत्या करने के है।

जींद में नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की टीमों द्वारा समय-समय पर नशा मुक्ति अभियानों का आयोजन करके नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। नशा तस्करों पर लगाम लगाते हुए जिला पुलिस ने इस साल मात्र चार माह में 42 आरोपितों को नशा तस्करी करने के आरोप में काबू किया है। जिनसे 1564 नशीली टेबलेट, 55 नशीली सिरप, 149.484 किलो डोडा पोस्त, 64.546 किलो गांजा, 12.178 ग्राम चरस, 851 ग्राम अफीम व 164 ग्राम हेरोईन बरामद की है।

आबकारी अधिनियम पर नजर डालें तो 2024 में अब तक 128 मामले पुलिस ने दर्ज करके 138 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 1768.75 बोतल अवैध शराब, 306 बोतल नाजायज शराब, 10702 बोतल अंग्रेजी शराब व 1980 बोतल लाहण बरामद किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story