कैथल: दो बदमाशों ने गले में फंदा डालकर घसीटा, जबरदस्ती पर्स से नकदी लूटी

कैथल: दो बदमाशों ने गले में फंदा डालकर घसीटा, जबरदस्ती पर्स से नकदी लूटी
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: दो बदमाशों ने गले में फंदा डालकर घसीटा, जबरदस्ती पर्स से नकदी लूटी


घटना रविवार देर रात 11:00 बजे की है, पुलिस में सोमवार को किया अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

कैथल,11 दिसंबर (हि.स.)। कुरुक्षेत्र से रविवार की रात की गाड़ी से घर लौटे एक व्यापारी को दो बदमाशों ने रास्ते में रोक लिया और उसके गले में कपड़े का फंदा डालकर उसे रास्ते में घसीटा। बदमाशों ने जबरदस्ती उसका पर्स छीन लिया और रुपए निकाल लिए। पुलिस ने सोमवार को अज्ञात दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जींद रोड उद्योग मार्ग निवासी बलबीर सिंह ने बताया कि रविवार को रात 10 बजे वह नरवाना से कुरुक्षेत्र जाने वाली ट्रेन से कैथल पहुंचा था। नरवाना से आने के बाद वह रात को 10 बजे के बाद रेलवे स्टेशन से पैदल ही अपने घर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह घर के पास बने रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से बने रास्ते से घर की तरफ जाने के लिए पुरानी मैदा मिल के पास दुकानों के नजदीक पहुंचा तो एक लड़के ने उसे रुक कर बीड़ी देने के लिए कहा। सिख होने के कारण उसने बीड़ी मांगने वाले से कहा कि तुझे शर्म नहीं आती तुझे मैं बीड़ी पीने वाला लगता हूं। इस समय दूसरे लड़के ने उसे पीछे से धक्का मारा और कहा कि निकल क्या है तेरे पास। जब उसने शोर मचाना चाहा तो एक लड़के ने हाथ में पड़ा एक सफेद रंग का कपड़ा उसके गले में डाल दिया और उसे मरोड़ने लगा। वह कपड़े का फंदा बनाकर उसका गला घोटने लगा। दोनों लड़कों ने उसे कहा कि निकल जो कुछ है तेरे पास नहीं तो वह उसका काम तमाम कर देंगे।

उन्होंने गले में डाले कपड़े से पकड़ कर उसे जमीन पर पटक दिया और उसकी पगड़ी उतार दी। फिर दूसरे लड़के ने जबरन उसकी पेंट की पिछली जेब में हाथ डालकर उसकी पेंट फाड़ दी और पर्स निकाल कर 4600 रूपए लूट लिए। अनाज मंडी चौकी के सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

Share this story