सोनीपत: खरखौदा-बहादुरगढ़ रोड पर सडक़ हादसे में 45 यात्री घायल
-यात्रियों का हाल
जानने के लिए एसडीएम श्वेता सुहाग सिविल अस्पताल पहुंची
-एसडीएम घायल सभी
45 मरीजों को पीजीआई रोहतक में रैफर
-बस दुर्घटना की करवाई
जाएगी जांच, दोषी व्यक्ति पर की जाएगी कार्यवाही-एसडीएम श्वेता सुहाग
सोनीपत, 16 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत में खरखौदा-बहादुगढ़ रोड़ पर देर सायं दो बसों की आपस
में भिडंत होने के सूचना मिलते ही उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के निर्देश पर एसडीएम श्वेता
सुहाग ने सडक़ हादसे में घायल यात्रियों का खुशहाल जानने के लिए सिविल अस्पताल पहुंची।
घायल यात्रियों का हाल जानते हुए डॉक्टरों को निर्देश दिए की सभी घायल यात्रियों का
प्राथमिक ईलाज कर उनको पीजीआई रेफर करें।
एसडीएम ने सडक़ हादसे में घायल यात्रियों के प्रति दुख जताते
हुए कहा कि पूरा प्रशासन घायल यात्रियों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि सभी 45 यात्रियों
को प्राथमिक उपचार के पश्चात पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला
प्रशासन द्वारा इस सडक़ हादसे की जांच करवाई जाएगी और पता लगाया जाएगा कि इस हादसे का
मुख्य कारण क्या था। उन्होंने कहा कि हादसे के लिए दोषी व्यक्ति को किसी हालत में बख्शा
नहीं जाएगी उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।