कैथल में धूप के बावजूद मतदान केदों के बाहर लगी लंबी लाइने
घड़ी की सूई और चढ़ते पारे के साथ बढ़ा मतदान, धूप में भी मतदान बरकरार
अपने नेताओं को जिताने के लिए लगाई कतार
कैथल, 25 मई (हि.स.)। शनिवार को जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे ही मतदान का पारा भी बढ़ता गया। दोपहर 2:15 बजे तक कैथल में 44.8 प्रतिशत मतदान हो चुका था। धूप और गर्मी होने के बावजूद मतदान केंद्रों के बाहर वोट डालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी।
जिला कैथल की चारों विधानसभाओं में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत पवार पूरे जिले पर नजर बनाए हुए हैं और जिला में अलग-अलग जगह पर मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं।
दोपहर 2:15 बजे तक कैथल विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 46.2 प्रतिशत मतदान हो चुका था। गुहला चीका रिजर्व विधानसभा क्षेत्र में 45.3 प्रतिशत और कलायत विधानसभा क्षेत्र में 44.5 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसी प्रकार पुंडरी विधानसभा क्षेत्र में 42.5 मतदान हो चुका था।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।