फतेहाबाद: भूथनखुर्द में जुआ खेलते 43 लोग गिरफ्तार, साढ़े 8 लाख की नगदी बरामद

फतेहाबाद: भूथनखुर्द में जुआ खेलते 43 लोग गिरफ्तार, साढ़े 8 लाख की नगदी बरामद
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: भूथनखुर्द में जुआ खेलते 43 लोग गिरफ्तार, साढ़े 8 लाख की नगदी बरामद


फतेहाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। जुआरियों पर नकेल कसते हुए फतेहाबाद पुलिस ने सोमवार को गांव भूथनखुर्द में छापेमारी कर 43 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 8 लाख 51 हजार 310 रुपये की जुआ राशि बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार सदर फतेहाबाद पुलिस की टीम एचसी तरसेम सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव भूथन खुर्द में मौजूद थी। उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव भूथन खुर्द निवासी कुलदीप सिंह के प्लाट में बने नोहरे में काफी संख्या में लोग अलग-अलग तीन टोलियां बनाकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बताए गए स्थान पर छापेमारी की तो पाया कि यहां तीन टोलियों में काफी संख्या में लोग जुआ खेल रहे थे। इस पर पुलिस ने यहां से कुल 43 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया।

पहली टोली में पकड़े गए 16 लोगों ने अपने नाम वेदप्रकाश, सुखदेव सिंह, सुरेन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, कर्मबीर, विनोद, राजेश, सुलतान, उमेद, सतबीर सिंह, दलीप, कृष्ण कुमार, सुंदर, विजेन्द्र सिंह, अभिषेक, कुलदीप निवासी भूथनखुर्द बताया। पुलिस ने इनके पास से 4 लाख 30 हजार की जुआ राशि बरामद की। दूसरी टोली में कुल 14 लोग पकड़े गए, जिन्होंने अपने नाम अनिल, रमेश, सुनील कुमार, सागर भूथन खुर्द, जोगिन्द्र सिंह, पालाराम, जोगिन्द्र उर्फ जोगा, हंसराज, कुलदीप सिंह, कुलजीत सिंह, राकेश, दलबीर सिंह, बुधराम, पवन निवासी भूथनकलां बताया।

पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 10 हजार की जुआ राशि बरामद की। तीसरी टोली में 13 लोग पकड़े गए, जिन्होंने अपने नाम रोशन लाल, बलराज, कुलदीप सिंह, रमेश, अनिल, राजबीर, सुंदर सिंह भूथनकलां, सीताराम, कुलदीप निवासी नाढोडी, सुरेश कुमार निवासी धौलू ढाणी, बलबीर सिंह माजरा, रणधीर भूथखुर्द व रणजीत भूथनकलां बताया। पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 11 हजार 310 रुपये जुआ राशि बरामद की।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story