सोनीपत: खाद लेने आए किसान की जेब से निकाले 40 हजार
सोनीपत, 30 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत के गांव डबरपुर से गन्नौर मंे खाद-बीज लेने आए किसान
की जेब कट गई चाय की दुकान पर समोसे खाने के लिए रुक गया उसी दौरान उसकी जेब से किसी
ने 40 हजार रुपए निकाल लिए। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक रुपए निकाल कर जाते हुए दिखाई
दिया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है।
थाना गन्नौर में दी शिकायत में गांव डबरपुर निवासी सज्जन कुमार
ने बताया कि वह घर से खाद बीज के लिए 40 हजार रुपए लेकर गन्नौर आया था। शहर में आने
के बाद वह छोले समोसे लेने के लिए दुकान के पास खड़ा था। इसी बीच किसी अज्ञात आदमी
ने उसके कुर्ते की साइड वाली जेब से चालीस हजार रुपए निकाल लिए। दुकान पर रुपए देने
लगा तो उसे चोरी का पता चला।
सज्जन ने बताया कि इसके बाद वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की
रिकॉर्डिंग चैक की तो एक अज्ञात आदमी उसकी जेब से पैसे निकालता हुआ साफ दिखाई दे रहा
है। गन्नौर में पंजाबी मार्किट में प्रेम अस्पताल के पास यह वारदात हुई है। पुलिस ने
किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी से व्यक्ति की पहचान के प्रयास हाे
रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।