रेप का केस दर्ज करवाने की धमकी देकर युवक से चार लाख ऐंठे, केस दर्ज
फतेहाबाद,7 जुलाई (हि.स.)। रेप का झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी देकर भट्टूकलां के गांव मेहूवाला निवासी एक युवक से चार लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक के परिवार ने भट्टूकलां पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव मेहूवाला निवासी हनुमान ने कहा है कि उसका लडक़ा राहुल सिवानी के एक गांव की रहने वाली सोनू नामक एक लडक़ी से फोन पर बात करता था। सोनू की गांव मेहूवाला में दारा सिंह के साथ रिश्तेदारी है। उसने आरोप लगाया कि सोनू, उसकी मां कविता, पिता राजेश व रिश्तेदार दारा सिंह ने जबरदस्ती झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे चार लाख रुपये ले लिए और अब और पैसों की डिमांड कर रहे हैं। इन लोगों ने पैसा न देने पर राहुल के खिलाफ रेप का झूठा केस भी दर्ज करवा दिया है। इस संबंध में दारा सिंह के साथ पैसों को लेकर जो बात हुई, उन्होंने उसे रिकार्डिंग कर भी पेश के सामने पेश की है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद अब आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में पुलिस ने पाया कि सुभाष नामक व्यक्ति ने दारा सिंह को 25 मई 2024 को दो लाख रुपये व 8 जून को हिसार में जाकर राजेश व कविता को पैसे दिए हैं। जांच में पाया गया कि आरोपितों ने रेप का केस दर्ज करवाने की धमकी देकर युवक से चार लाख रुपये रेप ले लिए हैं। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।