सोनीपत: पुलिस नाके में कार की टक्कर से होमगार्ड जवान समेत 4 घायल

सोनीपत: पुलिस नाके में कार की टक्कर से होमगार्ड जवान समेत 4 घायल
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: पुलिस नाके में कार की टक्कर से होमगार्ड जवान समेत 4 घायल


सोनीपत, 15 फरवरी (हि.स.)। किसान आंदोलन के दृष्टिगत नेशनल हाइवे पर राई में की गई नाकाबंदी के दौरान एक कार ने बैरिकेड्स में गुरुवार को टक्कर मारी। इससे होमगार्ड का जवान घायल हो गया। कार में सवार तीनों युवक भी घायल हुए हैं। कार सवार शराब के नशे में थे। यह नाका किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए वाहनों को डायवर्ट करने के लिए लगाया गया था। पुलिस ने थाना राई में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ईएएसआई तेजपाल ने बताया कि वह थाना राई सोनीपत में बतौर जनरल ड्यूटी तैनात है। किसान आंदोलन के संबंध में आदेशानुसार पानीपत से दिल्ली रोड़ जीरो पॉइंट एनएच-44 पर व्हीकल डायवर्ट करने के लिए रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक नाका लगाया गया था। वह नाके पर बतौर इंचार्ज तैनात था और उसके साथ सिपाही रोहित, होमगार्ड आनंद, प्रदीप, पवन, मुकेश राज, सचिन समेत कई अन्य होमगार्ड ड्यूटी पर तैनात थे।

गुरुवार की सुबह लगभग सवा 3 बजे कार चालक पानीपत की तरफ से आया अनियंत्रित कार रोड पर लगे बैरिकेड्स में टक्कराई वहां पर तैनात होमगार्ड का जवान प्रदीप घयल हो गया है। बाकी तैनात पुलिस कर्मियों कूद कर अपनी जान बचाई। कार की टक्कर लगने के बाद प्रदीप सडक पर गिर गया। कार सड़क के साथ बने नाला से जाकर टकराई और रुक गई। उन्होंने प्रदीप को संभाला तो उसके फिर वे कार के पास पहुंचे। कार होंडा सिटी थी और इसमें तीन युवक सवार थे। इस हादसे में वे भी घायल हुए थे। ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने अपना नाम अदनान निवासी विजय मोहल्ला मौजपुर दिल्ली बताया। शाकिब उर्फ साचो, हैदर उसके साथ कार में सवार थे। तीनों शराब के नशे में थे।

थाना राई के एएसआई योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने हादसे को लेकर अदनान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। होमगार्ड प्रदीप को एमएलआर में 8 चोटें लगी बताई गई हैं। कार चालक का मेडिकल कराया है। चिकित्सक के अनुसार उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story