झज्जर में यातायात नियमों का पालन न करने पर 1548 वाहनों के चालान

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर में यातायात नियमों का पालन न करने पर 1548 वाहनों के चालान


झज्जर, 5 फरवरी (हि.स.)। यातायात पुलिस द्वारा जिला में बिना नंबर प्लेट वाहनों, दुपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग और यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गत महीने में जिला में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 1548 वाहनों के चालान किए गए।

यातायात थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि यातायात पुलिस द्वारा ट्रिपल राइडिंग, बिना नंबर प्लेट, रॉन्ग पार्किंग, बुलेट पटाखा, ब्लैक फिल्म लगाकर यातायात के नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बीते एक माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा ट्रिपल राइडिंग करने वाले 38, बिनानो पैटर्न की नंबर प्लेट लगे 115, ब्लैक फिल्म लगे 8, रॉन्ग साइड ड्राइविंग 277, रॉन्ग पार्किंग 236, बोल्ट पटाका 17, बिना नंबर प्लेट के 125 वाहनों और बुलेट पटाखा बजाकर शांति भंग करने वाले 17 वाहन चालकों सहित 1548 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं।

इंस्पेक्टर विकास कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन जरूर करें। यातायात के नियमों का पालन करके आप न केवल खुद को बल्कि दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रख सकते हो। वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग नहीं करना चाहिए, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, ओवरटेक करने से बचें, अपनी लाइन में ही वाहन को चलाएं। बुलेट पटाखे का प्रयोग न करें। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा है कि अगर उनके बच्चे ने मोटरसाइकिल को मॉडिफाई करवा रखा है तो पर ध्यान दें। बुलेट पटाखा बजाने से बच्चों, सीनियर सिटीजन और आमजन को काफी दिक्कत आती हैं। बुलेट पटाखे से कई बार बड़े-बड़े हादसे से भी हो सकते हैं। इसलिए अभिभावक भी इस पर विशेष ध्यान दें कि कहीं उनकी मोटरसाइकिल के साइलेंसर को आपके बच्चों द्वारा मॉडिफाई करवा कर बुलेट पटाका तो नहीं करवा रखा। अगर ऐसा है तो तुरंत ही उसे बदलवा लें वरना यातायात के नियमों की अवहेलना किए जाने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

Share this story