झज्जर: 37 हजार 674 मीट्रिक टन बाजरा व 151.225 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद
झज्जर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में बाजरा और धान खरीद के साथ ही उठान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। जिले की मंडियों में मंगलवार तक 37 हजार 674 मीट्रिक टन बाजरा खरीद किया गया है। वहीं बेरी और मातनहेल खरीद केंद्रों पर 151.225 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने किसानों को अपनी बाजरा और धान की उपज को सुखाकर बिक्री के लिए मंडी लाने की सलाह दी है।
डीसी शक्ति सिंह ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से निर्धारित नियमों के अनुसार सभी खरीद केंद्रों पर शेड्यूल के अनुसार बाजरा और धान की खरीद की जा रही है। खरीद केंद्रों में अभी तक 1280 गांवों के 13 हजार 762 किसानों का बाजरा खरीदा जा चुका है। जिले में मंगलवार तक कुल 37764 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई है जबकि 36 हजार 949 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हो चुका है। वहीं बेरी खरीद केंद्र में 100.6 एमटी और मातनहेल केंद्र पर 50.625 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। डीसी ने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीद के साथ-साथ उठान कार्यों में भी तेजी लाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/ शील/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।