फतेहाबाद: कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर साढ़े 36 लाख ठगे, 10 लोगों पर केस दर्ज
फतेहाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर रतिया के तीन युवकों से साढ़े 36 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस बारे पीडि़त युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। रविवार को पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही थी।
शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर-10 रतिया निवासी चंचल कुमार ने कहा कि गांव रतनगढ़ निवासी कुलविन्द्र कौर की पुराना बस अड्डा, रतिया के पास एयर टिकट की दुकान है। उसका उक्त दुकान पर आना जाना था। उसने कनाडा का वर्क वीजा लगवाने के लिए कुलविन्द्र कौर से बात की तो कुलविन्द्र कौर ने कहा कि श्वेता चावला जोकि मोहाली में रहती है, वह वीजा लगवाने का काम करती है। श्वेता ने कनाडा का वर्क वीजा लगवाने के लिए 25 लाख रुपये मांगे और 6 महीने का समय मांगा। इस पर उन्होंने 5 लाख रुपये एडवांस दे दिए। सितम्बर 2022 में श्वेता ने उसके द्वारा लगाए गए अन्य लोगों के टूरिस्ट वीजा की फोटो उसे व्हाट्सअप की और कहा कि अगर कोई जानकार कनाडा या आस्ट्रेलिया जाना चाहता हो तो उसे बताना। इस पर नवम्बर 2022 में उसने उसकी मौसी सरोज बुढलाडा के रिश्तेदार भारत गुप्ता निवासी पातड़ा, पंजाब का कनाडा का टूरिस्ट वीजा लगाने की बात की।
उन्होंने श्वेता के घर जाकर भारत का पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज दे दिए। फरवरी 2023 में श्वेता ने उसे भारत का कनाडा का टूरिस्ट वीजा भेजा। अप्रैल 2023 में श्वेता ने साढ़े लाख रुपये भारत गुप्ता के टिकट के नाम पर उससे ट्रांसफर करवाए। इसके बाद उसने अपने जानकारी मनविन्द्र सिंह निवासी चिम्मो का कनाडा का टूरिस्ट वीजा लगवाने के लिए श्वेता को कागजात भेजे। इसके बाद श्वेता ने उसे जालंधर निवासी कुलवीर सिंह से बात करने को कहा। उसके बाद उसने श्वेता को उसके कहे अनुसार पैसों का भुगतान किया। जुलाई 2023 को उसने भारत गुप्ता की 14 अगस्त की कनाडा की टिकट भेजी। 14 अगस्त को जब वे घर से दिल्ली के लिए निकले तो श्वेता ने फोन कर उन्हें रोक दिया और कहा कि निखिल भाटिया से बात करने को कहा। इसके बाद निखिल ने नई टिकट के लिए साढ़े 4 लाख रुपयसे मांगे। इसके बाद श्वेता के कहने पर उन्होंने साढ़े 4 लाख दे दिए। बाद में निखिल ने उन तीनों चंचल कुमार, भारत गुप्ता व मनविन्द्र को एक साथ कनाडा भेजने की बात कही। इसके बाद निखिल के कहने पर उन्होंने दीपक नामक युवक को चण्डीगढ़ में 11 लाख रुपये दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।