गुरुग्राम मैराथन: महिला वर्ग की फुल मैराथन में रोहतक की किरण रही प्रथम
-पुरुष वर्ग की फुल मैराथन में यूथोपिया देश के मिकियास रहे तृतीय
गुरुग्राम, 25 फरवरी (हि.स.)। रविवार को यहां आयोजित की गई गुरुग्राम मैराथन-2024 में हर किसी ने अपनी पूरी शक्ति के साथ दौड़ लगाई। एक-दूसरे को पछाडक़र आगे निकलने की होड़ युवाओं में रही। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम मैराथन की फुल, हाफ व 10 किलोमीटर की श्रेणी में विजेता रहे विभिन्न विजेताओं को निर्धारित राशि देकर सम्मानित भी किया।
पुरुष वर्ग के फुल मैराथन में उत्तर प्रदेश के अजय कुमार ने पहला स्थान प्राप्त हसिल करते हुए 1 लाख 50 हजार रुपये का इनाम अपने नाम किया। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले महाराष्ट्र के सिकंदर को 1 लाख का ईनाम मिला। इस श्रेणी में तीसरे स्थान पर यूथोपिया देश के मिकियास रहे, जिन्हें मुख्यमंत्री ने 75 हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महिला वर्ग की फुल मैराथन में रोहतक की किरण ने प्रथम स्थान हासिल कर 1 लाख 50 हजार रुपये का ईनाम अपने नाम किया। इसी श्रेणी में दिल्ली की भारती व उत्तर प्रदेश की मंजू रानी ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
हाफ मैराथन श्रेणी में पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के प्रशांत, उत्तराखंड के अंकित व उत्तर प्रदेश के अबधेश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इसी श्रेणी के महिला वर्ग में यूथोपिया की चलतु, भिवानी की सोनिका व महाराष्ट्र की पूनम ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इस श्रेणी में पहले तीन विजेताओं के लिए 1 लाख, 75 हजार व 50 हजार रुपये की पुरुस्कार राशि निर्धारित की गई थी। इसी क्रम में 10 किलोमीटर की श्रेणी में पुरूष वर्ग में उत्तर प्रदेश के अभिषेक, रवि व यश पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश रूबी, रीमा व नेहा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस श्रेणी में विजेता रहे धावकों को 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रुपये के पुरुस्कार से सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
गुरुग्राम मैराथन को अंतरराष्ट्रीय इवेंट की मिली पहचान
गुरुग्राम मैराथन में गुरुग्राम ही नहीं, देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेश से भी एथलीट हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। मिलेनियम सिटी के इस मेगा इवेंट में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित ब्रिटेन और यूथोपिया जैसे देशों से पहुंचे एथलीट भी दौड़ लगाते दिखे। बता दें कि मैराथन के पूरे रूट को वल्र्ड एथलेटिक्स और एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस द्वारा प्रमाणित किया गया है। जिससे गुरुग्राम मैराथन को एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट की भी पहचान मिली है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रेणी में योगा टीम से प्रभावित होकर उन्हें एक लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा भी की।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।