जींद : रिश्वत लेते लुदाना चौकी प्रभारी रंगेहाथ गिरफ्तार

जींद : रिश्वत लेते लुदाना चौकी प्रभारी रंगेहाथ गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जींद : रिश्वत लेते लुदाना चौकी प्रभारी रंगेहाथ गिरफ्तार


जींद : रिश्वत लेते लुदाना चौकी प्रभारी रंगेहाथ गिरफ्तार


एंटी करप्शन ब्यूरो ने शराब ठेकेदार की शिकायत पर की कार्रवाई

शराब के ठेके चलाने के लिए चौकी प्रभारी मांग रहा था रिश्वत

जींद, 28 मार्च (हि.स.)। एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक शराब ठेकेदार से मंथली रिश्वत लेने के मामले में वीरवार को 35 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए लुदाना चौकी प्रभारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गांव हथवाला निवासी शराब ठेकेदार सुमित ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसके लुदाना क्षेत्र में शराब के ठेकें हैं और लुदाना चौकी प्रभारी दिनेश उससे 35 हजार रिश्वत की मांग रहा है। ठेकेदार की शिकायत पर एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर दिनेश के नेतृत्व में जाल बिछाया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता से हस्ताक्षरित व पाउडर लगे 500-500 रुपये के 70 नोट लेते समय लुदाना चौकी प्रभारी दिनेश को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी के कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर उसके हाथ धुलाए गए। एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिनेश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर दिनेश ने बताया कि लुदाना चौकी प्रभारी दिनेश को शराब ठेकेदार से 35 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो की ओर से लुदाना चौकी प्रभारी दिनेश के खिलाफ कार्रवाई कर गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story