कैथल: शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूम रहा था युवक, 32 हजार का चालान
कैथल, 5 अक्टूबर (हि.स)। कैथल पुलिस ने गाड़ी के गाड़ी के शीशे पर काली फिल्म लगाकर घूम रहे एक युवक का 32हजार 500 रुपए का चालान किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि शनिवार को चुनाव ड्यूटी दौरान पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा करनाल रोड़ नहर कालोनी कैथल के पास से एक गाड़ी को रोका गया। जिस पर ब्लैक फिल्म लगी हुई थी। इसके साथ ही गाड़ी पर अगली नंबर प्लेट भी नहीं थी।
जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का 32 हजार 500 रुपए का चालान काट दिया। यातायात नियमों की अवहेलना करने कारण गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।एसपी राजेश कालिया ने कहा वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के खिलाफ है। आगे भी पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी और नियमानुसार कार्रवाई के दौरान उनके चालान किए जाएगें। उन्होंने कहा कि काला शीशा लगे वाहनों का उपयोग अक्सर आपराधिक गतिविधियों के लिए होता है। एसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और उनकी अनदेखी ना करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।