सोनीपत: मतदाताओं के लिए जिला में बनाए 31 नए मतदान केन्द्र गए: उपायुक्त डॉ. मनोज
-जिला में 85 मतदान
केन्द्र को समायोजित, 13 मतदान केन्दों के भवन बदले
- हाइराईज बिल्डिंगों
में सात नए मतदान केन्द्र, जिनमें राई के 06 व सोनीपत विधानसभा का एक मतदान केन्द्र
सोनीपत, 29 जुलाई (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2024 को आधार तिथि मानकर सोनीपत जिले
में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान और आगामी विधानसभा चुनाव की
तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार,
राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
भारत
निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि अंडर सेकेटरी राजेश कुमार और एसओ योगेश शर्मा ने मतदाता
सूचियों के पुनरीक्षण अभियान और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश
दिए। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे करते हुए
मृत व्यक्तियों के वोट काटने और नए वोटरों को जोड़ने का कार्य जारी है।
जिले
में 31 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं, 85 केंद्रों को समायोजित किया गया है और 13 केंद्रों
के भवनों में परिवर्तन किया गया है। हाईराइज बिल्डिंगों में 7 नए मतदान केंद्र स्थापित
किए गए हैं, जिनमें राई विधानसभा में 6 और सोनीपत विधानसभा में 1 केंद्र शामिल है।
उपायुक्त
ने बताया कि 13,628 एपिक कार्ड प्राप्त हुए हैं और उन्हें संबंधित मतदाताओं तक पहुँचाने
के लिए पोस्ट ऑफिस भेजा गया है। 7,735 एपिक कार्ड प्रिंटिंग के लिए भेजे गए हैं। विशेष
संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है और बीएलओ को निर्देश
दिए गए हैं कि वे 03, 04, 10, और 11 अगस्त को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सुबह 9 बजे
से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करें। अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी,
एसडीएम विवेक आर्य, निर्मल नागर, श्वेता सुहाग, अमित कुमार, नगराधीश पूजा कुमारी, डीआरओ
हरिओम अत्री, निर्वाचन तहसीलदार दिनेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी और राजनीतिक दलों
के पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।