गुुुरुग्राम में आपदा मोचन बल ने तैयार किए 300 आपदा मित्र

WhatsApp Channel Join Now


-आपदा मित्र के चौथे बैच का प्रशिक्षण शिविर संपन्न

गुरुग्राम, 17 मार्च (हि.स.)। हरियाणा राजकीय आपदा मोचन बल द्वारा आपदा मित्र प्रशिक्षण के अंतर्गत चौथे बैच को आईआरबी भोंडसी में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में जिला स्तर पर 300 आपदा मित्र तैयार किए गए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा मित्र बल को संचालित किया जा रहा है।

10 मार्च 2024 को विज्ञान भवन दिल्ली में प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से समस्त भारत में आपदा मित्र तैयार किए जा रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह की देखरेख में हरियाण सहित देश के सभी राज्यों में इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है, जिसमें एक लाख स्वयं सेवक तैयार किए जा रहे हैं। गुरुग्राम जिला में भी अब तक आपदा मित्रों के चार बैच को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

सिविल डिफेंस कॉर्डिनेटर मोहित ने बताया कि आपदा मित्रों को आपदा से बचाव एवं आपदा के दौरान एवं आपदा के बाद किए जाने वाले कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया है। जो सामाजिक स्तर पर अपने आसपास सामाजिक स्तर पर अन्य लोगों को आपदा के लिए जागरूक करेंगे एवम तैयार करेंगे। इसके आलावा जिले में होने वाले हादसों में प्रशासन की मदद भी करेंगे। इसमें सिविल डिफेंस, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, पुलिस कर्मचारी, अग्निशमन कर्मचारी, ग्राम सचिव, नर्सिंग स्टाफ, एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थी शामिल किए गए हैं, इसमें हिपा संस्थान में इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है, जिसकी देखरेख जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story