फतेहाबाद: हेरोइन सहित भट्टू से तीन युवक गिरफ्तार
फतेहाबाद, 27 जनवरी (हि.स.)। नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए फतेहाबाद पुलिस ने भट्टूकलां क्षेत्र में भारी मात्रा में हेरोइन सहित तीन युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बरामद की गई हेरोइन की कीमत लाखों रुपये बताई गई है।
पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि सीआईए स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान अनाज मण्डी भट्टू से फतेहाबाद रोड पर आ रही थी। जैसे ही टीम नागरिक अस्पताल भट्टूकलां के पास पहुंची रेलवे स्टेशन की तरफ से एक युवक पैदल आते दिखा जोकि पुलिस को देखकर छिपने लगा।
पुलिस ने शक के आधार पर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुनील कुमार उर्फ साढू निवासी भट्टूकलां बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 140 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को काबू कर थाना भट्टूकलां में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दूसरे मामले में थाना भट्टूकलां पुलिस की टीम पीएसआई निशा के नेतृत्व में गश्त के दौरान टी प्वाइंट, बस अड्डा भट्टूकलां पर मौजूद थी।
इसी दौरान पुलिस को रेलवे स्टेशन की तरफ से दो युवक आते दिखाइ्र दिए। उक्त युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और वापस मुडक़र तेज कदमों से चलने लगे। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो इन्होंने अपने नाम राहुल निवासी नाथुसरी चौपटाल व जगतपाल उर्फ कालू निवासी गांव मेहूवाला बताया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 8.24 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि वे दोनों मिलकर हेरोइन तस्करी का काम करते हैं और बरामद हेरोइन हम दोनों की है। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना भट्टूकलां में इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।