फरीदाबाद : चुनाव में अब तक तीन करोड़ नगद, 10 हजार लीटर अवैध शराब जब्त

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : चुनाव में अब तक तीन करोड़ नगद, 10 हजार लीटर अवैध शराब जब्त


फरीदाबाद, 1 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद में 16 अगस्त से अब तक तीन करोड़ 79 लाख रुपए नकदी पकड़ी गई। चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने 16 जगहों से अंतरराज्यीय व अंतर जिला पुलिस नाके लगाए गए हैं, 51 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 51 फ्लाईग स्क्वाड टीमें नियुक्त की गई है। पुलिस ने अब तक शराब तस्करी के 256 मुकदमे दर्ज करक 10 हजार 918.16 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। वहीं एनडीपीएस के 35 मुकदमे दर्ज कर 39.83 किलोग्राम अवैध नशा और शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत 47 मुकदमे दर्ज कर 52 अवैध हथियार व 38 कारतूस जब्त किए गए हैं।

चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 4443 लाइसेंस हथियार जमा करवाए जा चुके हैं और 68 दुषचरित्र व्यक्तियों को पाबंद किया गया है, जिसमें 55 दस नंबरी शामिल हैं। जिन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 4500 से ज्यादा पुलिस बल के साथ 11 कंपनी अर्धसैनिक बल और 2 कंपनी आईआरबी की अलग से लगाई गई हैं।

25 प्रबंधक अफसर, 55 इआरवी के साथ 57 अलग से पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है, जो चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने के लिए तैयार हैं। विधानसभा चुनाव में गांव में तनाव को दूर करने और निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के दृष्टिगत 100 से भी ज्यादा फ्लैग मार्च किए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर पुलिस बल के साथ साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है।

आधुनिक तकनीक को ध्यान में रखकर फरीदाबाद में सभी आने जाने वाले रास्तों पर पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ सीमाओं पर सीसीटीवी से भी निगरानी की जाती है। पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश नरवाल ने कहा कि 5 अक्टूबर को मतदाता निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करके इस लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाएं। फरीदाबाद पुलिस ने मतदाताओं की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story