सोनीपत: दूसरे दिन 3 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दूसरे दिन 3 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए


सोनीपत: दूसरे दिन 3 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए


सोनीपत, 6 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे दिन तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।

सोनीपत विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार कमलेश कुमार

सैनी और ईश्वर सिंह राठी ने रिटर्निंग अधिकारी अमित कुमार के सामने अपने नामांकन प्रस्तुत

किए। वहीं, खरखौदा विधानसभा क्षेत्र से युग तुलसी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीन ने रिटर्निंग

अधिकारी श्वेता सुहाग के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

ने बताया कि गन्नौर, राई,

गोहाना और बरोदा विधानसभा क्षेत्रों से अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं

किया है। नामांकन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2024 है जबकि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों

की छंटनी की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर है। मतदान 5 अक्टूबर और

मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

उम्मीदवार अधिकतम 4 लोगों के साथ नामांकन दाखिल कर

सकते हैं। नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय

में जमा किया जा सकते हैं। नामांकन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों

से किया जा सकता है।

निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव खर्च की अधिकतम सीमा

40 लाख रुपये तय की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story