सोनीपत में मुठभेड़ के बाद तीन शार्प शूटर काबू

सोनीपत में मुठभेड़ के बाद तीन शार्प शूटर काबू
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में मुठभेड़ के बाद तीन शार्प शूटर काबू


सोनीपत, 3 फरवरी (हि.स.)। एसटीएफ की टीम ने खरखौदा के बरोणा में शुक्रवार की रात मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार रुपये का ईनाम था।

पुलिस को सूचना मिली थी हिसार निवासी साजिद अपने साथियों सौरभ व जतिन के साथ खरखौदा के पास है। जिसके बाद एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए आराेपियों को घेर लिया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद एसटीएफ की तरफ से भी फायरिंग की गई। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शार्प शूटरों को गोली लगने के बाद पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया व तीसरा शार्प शूटर भी पुलिस ने काबू कर लिया है। दोनों घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

मुठभेड़ में गिरफ्तार शार्प शूटरों के पास से चार विदेशी पिस्टल और भारी मात्रा में असला कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़ा गए आरोपी साजिद काला खुरमपुर गैंग, जतिन भाऊ गैंग तो सौरभ नीरज फरीदपुर गैंग के शार्प शूटर बताए जा रहे हैं। सोनीपत पुलिस के आला अधिकारियों के साथ एसटीएफ यूनिट के अधिकारी जांच कर रहे हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि 21 जनवरी को गोहाना में हुए मातूराम हलवाई फायरिंग व फिरौती मामले से भी इनके तार जुड़े हो सकते हैं। आरोपी बदमाश जिस होंडा सिटी कार में सवार थे, वह गोहाना मातूराम हलवाई के हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में आरोपियों द्वारा प्रयोग की थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story