फतेहाबाद: हड़ौली में जलघर के नवीनीकरण पर खर्च होंगे 3.68 करोड़
गांव नागपुर में विधायक ने विभागों के स्टालों का किया अवलोकन, लाभार्थियों के साथ किया संवाद
फतेहाबाद, 5 दिसम्बर (हि.स.)। भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को रतिया उपमंडल के गांव नागपुर में पहुंची। गांवों में पहुंचने पर रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने ग्रामीणों संग विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने सरकारी योजनाओं को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन करते हुए योजनाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र लोगों को मौके पर ही सरकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।
विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च करके विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रतिया विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की धनराशि से सभी गांवों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागपुर से चार गांवों हुकमावाली, हड़ौली, बीराबदी आदि की सडक़ों की मुरम्मत व निर्माण आदि की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिस पर 25 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। हड़ौली गांव के जलघर के नवीनीकरण पर 3 करोड़ 68 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जिससे नागरिकों को प्र्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल उपलब्ध होगा। गांव मुसाअली में 2 करोड़ 70 लाख रुपये से जलघर का नवीनीकरण किया जाएगा। पानी की लाइन बिछाने के कार्य पर 3 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा हलका के विभिन्न गांवों में सडक़ों के निर्माण व मुरम्मत पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए है।
उन्होंने कहा कि नागपुर में 80 लाख रुपये की राशि से शैड का निर्माण किया गय है और 23 लाख रुपये से मनरेगा के तहत पक्की सडक़ों का निर्माण किया गया है। गांव नागपुर में ही सभी चौराहों व गलियों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है। गांव की फिरनी को भी पक्का करवा दिया जाएगा। सरकार द्वारा मेरिट व योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी प्रदान की जा रही है। इसलिए गांव के ग्राम सचिवालय में लाइब्रेरी का निर्माण शुरू करवा दिया गया है ताकि बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।