जींद : नगर दर्शन पोर्टल व ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से जींद विधायक को मिली 395 मांगें



जींद, 13 मार्च (हि.स.)। जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में सरकार गांवों तथा शहर के लोगों के लिए नित नई विकास योजनाएं बना रही है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं, सुझाव व शिकायतों को लेकर नगर दर्शन पोर्टल व ग्राम दर्शन पोर्टल की शुरूआत की गई है। इन दोनों पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति लॉग इन कर अपनी मांग, शिकायत, सुझाव को सीधे सरकार के समक्ष रख सकता है।

इन पोर्टलों के माध्यम से जींद शहर व गांवों के लोगों द्वारा कुल 395 मांगे सरकार के समक्ष पेश की गई हैं। इनमें गांवों की 283 मांगे तथा शहरी क्षेत्र से 112 मांगें पोर्टल पर प्राप्त हुई हैं। विधायक ने ग्राम दर्शन पोर्टल से प्राप्त हुई 283 शिकातों को बीडीपीओ को प्रेषित कर दिया है। इसी तरह नगर दर्शन पोर्टल से प्राप्त हुई शिकायतों को संबंधित विभागाध्यक्षों को प्रेषित कर दिया है। जिसके चलते विधायक की अनुशंसा पर 395 मांगों के टेंडर शीघ्र ही लगाए जाएंगे। इसे लेकर सीएम मनोहरलाल ने भी साफ दिशा-निर्देश दिए हैं कि पोर्टलों पर मिलनी वाली शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया जाए।

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने सोमवार को बताया कि शहरी व ग्रामीण लोगों द्वारा पोर्टल के माध्यम से की गई मांग सभी स्थानीय विधायकों को उनके अधिकार क्षेत्र के ही सुझाव डैशबोर्ड पर दिखाई देंगी जिन्हें संबंधित विधायक संस्तुति के साथ आगे बढ़ा सकेंगे। पोर्टल पर मांग, सुझाव या शिकायत दर्ज करते ही एक आईडी जेनरेट होगी जो आवेदक को एसएमएस के माध्यम से मिलेगी। इसके साथ ही आवेदक को समय-समय पर कार्रवाई की अपडेट सूचना एसएमएस के जरिये मिलती रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story