सोनीपत: गन्नौर, गोहाना, राई, बरोदा, गोहाना, खरखौदा में 26 नामांकन दाखिल
-गन्नौर से 06, राई
से 06, खरखौदा से 05, सोनीपत से 01, गोहाना से 06 तथा बरोदा विधानसभा से 02 उम्मीदवार
ने किया अपना नामांकन दाखिल
सोनीपत, 11 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया बुधवार को विभिन्न विधानसभाओं
में हुए नामांकन की जानकारी दी कि 26 नामांकन दाखिल किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
ने बताया कि गन्नौर विधानसभा में 6 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल
किया। भाजपा के देवेन्द्र कौशिक और उनकी कवरिंग उम्मीदवार रूमा शर्मा, जननायक जनता
पार्टी के अनिल कुमार, कांग्रेस के चाणक्य पंडित (कवरिंग उम्मीदवार) और निर्दलीय उम्मीदवार
तकदीर व बृजेश रानी शामिल हैं। राई विधानसभा में 6 उम्मीदवारों में भाजपा की कृष्णा गहलावत
और कवरिंग उम्मीदवार बलवान सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार सितेन्द्र, संदीप कुमार, प्रतीक
राजकुमार शर्मा और राजकुमार शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। खरखौदा विधानसभा: कांग्रेस
से जयवीर सिंह और उनके कवरिंग उम्मीदवार दीपक लोहट, युग तुलसी पार्टी के प्रवीण, इंडियन
नेशनल लोकदल से प्रीत्तम खोखर और कवरिंग उम्मीदवार अरूण खोखर ने नामांकन भरा। सोनीपत
विधानसभा में निर्दलीय धर्मबीर ने नामांकन किया। गोहाना विधानसभा में 6 निर्दलीय उम्मीदवारों
ने नामांकन किया, जिनमें राजबीर सिंह दहिया, निर्मल दहिया, हर्ष छिक्कारा, मोनिका,
अरूण कुमार और सन्नी शामिल हैं। बरोदा विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह सांगवान
और कवरिंग उम्मीदवार नीतू ने नामांकन दर्ज करवाया। डा. मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र 12 सितंबर
2024 तक दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।