सोनीपत: साक्षात्कार के लिए आई 26 भजन पार्टियों ने दी प्रस्तुति
-सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं कलाकार: सीटीएम पूजा कुमारी
सोनीपत, 15 नवंबर (हि.स.)। सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के लिए बुधवार को 26 भजन पार्टियों ने अपनी कला की प्रस्तुति दी। मालवीय स्कूल के सभागार में आए लोक कलाकार यूनिट तथा लोक कलाकारों के साक्षात्कार लिए गए हैं। डीआईपीआरओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि चयन कर लिया गया है गुरुवार को इसके परिणाम की घाेषणा हो जाएगी।
साक्षात्कार प्रक्रिया में नगराधीश पूजा कुमारी, विभाग के संयुक्त निदेशक आरएस सांगवान, डीआईपीआरओ बिजेन्द्र कुमार, जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में संगीत की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. किरण कपूर तथा पब्लिसिटी ओएसडी गजेंद्र फोगाट द्वारा नामांकित अशोक सरोहा ने आमंत्रित सदस्य के रूप में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई और भजन पार्टी के कलाकारों का चयन किया।
नगराधीश पूजा कुमारी ने कहा कि सभी सशक्त लोक कलाकार ग्रामीण आंचल में रहने वाले लोगों को उनकी ही भाषा में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने का सबसे अच्छा माध्यम हैं। सरकार की योजनाओं के साथ-साथ भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे सामाजिक बुराईयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हैं।
डीआईपीआरओ बिजेन्द्र कुमार ने कहा कि साक्षात्कार के दौरान चयनित सांस्कृतिक पार्टियां, भजन मंडलियां तथा एकल कलाकार अपने लोक गायन कला के माध्यम से सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। लिपिक रविन्द्र कुमार व पवन कुमार, विभाग के रिटायर्ड डीआई सुलेख कुमार, एमबीपी कृष्ण कुमार, मुनीराम, मनोज कुमार, कृष्ण भावड़ आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।