सफाई कर्मचारियों ने पंचायत मंत्री के कार्यालय पर शुरू किया 24 घण्टे का पड़ाव

WhatsApp Channel Join Now
सफाई कर्मचारियों ने पंचायत मंत्री के कार्यालय पर शुरू किया 24 घण्टे का पड़ाव


फतेहाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पक्की नौकरी और समान काम समान वेतन की मांग को लेकर पिछले 22 दिन से हड़ताल करके हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली के टोहाना स्थित कार्यालय पर 24 घंटे का पड़ाव शुरू किया। ग्रामीण सफाई कर्मचारी रातभर कार्यालय के बाहर पड़ाव डालेंगे।

आज कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार व मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पड़ाव की अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान एवं राज्य उपाध्यक्ष बलबीर सिंह ने की तथा संचालन जिला सचिव बेगराज ने किया। पड़ाव स्थल से लेकर मंत्री कार्यालय तक जोरदार नारेबाजी करते हुए सफज्ञई कर्मियों ने प्रदर्शन किया। मंत्री के भाई विनोद बबली ने बुधवार तक मंत्री से बात करके यूनियन को अवगत करवाने की बात कही।

22वें दिन हड़ताल करके पड़ाव डाले बैठे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार ने कहा कि वाल्मीकि जयंती पर 1000 रुपये की बढ़ोतरी करके हरियाणा सरकार ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के साथ मजाक किया है। उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 15 हजार वेतन और पक्का करने का वायदा किया था। सत्ता में आते ही ये वायदा पूरा किया जाता तो आज सफाई कर्मियों का वेतन 21900 रुपये वेतन हो जाता, लेकिन भाजपा सरकार ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है।

यूनियन महासचिव विनोद कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार और भाजपा एक तरफ वाल्मीकि जयंती मनाने का ढोंग कर रही है और दूसरी तरफ वाल्मीकि जी अनुयायी हड़ताली सफाई कर्मियों के साथ वार्ता करने में अपनी तौहीन समझती है। इसके कारण आज भी सफाई कर्मी सडक़ों पर उतरने को मजबूर हैं। आज के प्रदर्शन को यूनियन जिला कोषाध्यक्ष हरपाल, उप प्रधान सुनील कुमार, सुंदर सिंह, गुरदास, सतीश, हरपाल, रेखा, पवन, चरणदास, भूप सिंह, ओमप्रकाश के अलावा सर्व कर्मचारी संघ के नेता कृष्ण कुमार, मास्टर हरपाल सिंह, राजेश कुमार व किसान सभा के उपप्रधान जगतार सिंह ने भी सम्बोधित किया और आंदोलन का समर्थन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story