झज्जर :छह माह में अवैध हथियारों, नशीले पदार्थ के मामलों में 234 हुए गिरफ्तार

झज्जर, 5 जुलाई (हि.स.)। आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से झज्जर पुलिस ने बीते छह महीने में अवैध असलाह रखने, नशीले पदार्थों का कारोबार करने, सट्टा खाईवाली रोकने के लिए कार्रवाई करते हुए 234 लोगों को गिरफ्तार किया। झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अवैध हथियार रखने वालों और नाजायज हथियार खरीदने/बेचने के अवैध धंधे, नशीली पदार्थ का कारोबार करने वालों व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त दोषियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत कारवाई करने के लिए जिला के सभी थाना प्रबन्धकों, चौकी प्रभारियों, एंटी नारकोटिक सेल, अपराध जांच शाखा झज्जर व स्पेशल स्टाफ झज्जर के प्रभारियों को पुलिस आयुक्त की ओर से विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। निर्देशों का पालन करते हुए झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा चिह्नित संदिग्ध व सार्वजनिक स्थानों पर लगातार निगरानी रखते हुए औचक कार्यवाही भी की गई। पिछले छह माह के दौरान जिला के अलग-अलग स्थानों पर शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 72 मुकदमों में 108 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 74 अवैध पिस्तौल सहित 165 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
नशीले पदार्थो के अलग-अलग 48 मामलों में 61 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनसे नशीला पदार्थ अफीम 3.688 किलोग्राम, चरस 1.974 किलोग्राम, गांजा 84 किलो 976 ग्राम, 14 नशीले इंजेक्शन और 65 टैबलेट, 42 लिक्विड सीसी, हीरोइन और स्मैक बरामद हुई। अवैध शराब के मामलों में 21 आरोपियों को गिरफतार करके उनसे अंग्रेजी व देसी शराब की 37764 बोतल बरामद की गई। सार्वजनिक स्थान पर सट्टा खाई वाले करने के मामले में 44 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे दाे 50 लाख 809 रुपये बरामद किए गए।
पुलिस आयुक्त राजश्री सिंह ने आमजन से अपील की कि कहीं भी नशीले पदार्थ की खरीद फरोख्त होते हुए देखें तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वाले की पहचान को गुप्त रखा जाएगा। ऐसे असामाजिक व्यक्तियों की सूचना देने वाला भी समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग कर सकता है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 344 वयस्कों और बच्चों को सहकुशल बरामद करके उनके परिजनों के हवाले करने में कामयाबी हासिल की है। जिनमें 85 पुरुष, 183 महिलाएं और 76 बच्चे शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज