कनाडा भेजने के नाम पर 22 लाख ठगे, महिला सहित तीन पर केस दर्ज

कनाडा भेजने के नाम पर 22 लाख ठगे, महिला सहित तीन पर केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
कनाडा भेजने के नाम पर 22 लाख ठगे, महिला सहित तीन पर केस दर्ज


फतेहाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। टोहाना के एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर तीन लोगों ने उससे 22 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त युवक की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव डांगरा निवासी विशाल ने बताया है कि वह बीए पास है और नौकरी की तलाश में था। इस दौरान उसे व उसके पिता रामेश्वर की मुलाकात दिसम्बर 2022 में बलजिन्द्र सिंह निवासी धनौरी जिला जींद के साथ हुई। बलजिन्द्र ने कहा कि उसका जानकार पटियाला में विदेश भेजने के लिए वीजा लगाने का काम करता है। उसके द्वारा दिए गए नंबर पर उसने मनीषा नामक महिला से बात की। उसने बताया कि उनकी कम्पनी एलटिस सर्विस जिसका प्रोपराइटर मंकुश निवासी आनंद नगर, पटियाला है। हम कनाडा का स्टडी वीजा और वर्क परमिट का काम करते हैं। इसके बाद जनवरी 2023 में मनीषा अपने मां के साथ टोहाना आई और उन्हें बातचीत के लिए रेस्टोरेंट में बुलाया। वहां बातचीत के बाद उसने कनाडा स्टडी वीजा के लिए हां कर दी। मनीषा ने कहा कि इस पर 22 लाख रुपये खर्च आएगा। इस पर उसने अपने कागजात उसे व्हाटसअप कर दिए। इसके बाद मनीषा ने उन्हें आफिस बुलाया और उन्हें मंकुश व अपने पति अवतार से मिलवाया। इस पर उन्होंने सितम्बर तक वीजा लगने की बात कही। इस पर उसने अलग-अलग तारीखों में 22 लाख रुपये का इन लोगों को भुगतान कर दिया। इस दौरान उसकी मनीषा व दोनों व्यक्तियों से वीजा को लेकर बातचीत चलती रही। सितम्बर आखिरी में जब वह अपने पिता व ताऊ के साथ इन लोगों के ऑफिस में गया तो इन लोगों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो मनीषा ने उसे 3 चैक दिए। इनमें से उसने एक चैक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और बाद में टोहाना आकर पैमेंट देने का आश्वासन दिया लेकिन कोई पैमेंट वापस नहीं की। युवक ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उसे विदेश भेजने के नाम पर उससे 22 लाख की ठगी की है। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में टोहाना पुलिस ने महिला सहित तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story