सोनीपत: दो गाड़ियाें में 2160 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी

सोनीपत: दो गाड़ियाें में 2160 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: दो गाड़ियाें में 2160 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी


सोनीपत, 21 अप्रैल (हि.स.)। सीआइए, सोनीपत की एक टीम ने खरखौदा से अवैध शराब से भरी दो गाड़ियां पकड़ी है। शराब को भरकर बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक गाड़ी का चालक फरार हो गया, जबकि दूसरी गाड़ी के चालक को पुलिस ने काबू कर लिया। चालक करनाल की विकास कालोनी का रहने वाला मोनू है। जिसके खिलाफ खरखौदा थाने में रविवार को केस दर्ज करवाया गया है।

सीआइए, सोनीपत की टीम को सूचना मिली थी कि खरखौदा के रास्ते बिहार शराब जानी है। सूचना पर एएसआई सुरेंद्र ने सोनीपत चौक के पास पुल के करीब टीम ने दो गाड़ियों को आता देखकर रुकने का इशारा किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। ऐसे में एक गाड़ी का चालक तो गाड़ी छोड़कर भाग गया, दूसरे को टीम ने काबू कर लिया। पकड़े गए चालक ने अपनी पहचान करनाल के विकास कालानी के रहने वाले मोनू के रूप में दी। उसने बताया कि भागने वाला युवक गोहाना का रहने वाला विक्की है। उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि शराब को गोहाना से लाया गया था और उसे केएमपी के रास्ते से हाकर बिहार लेकर जाना था। टीम ने जांच की तो एर्टिंगा और रेनाल्ट गाडी में 2160 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का की मिली। गाड़ियों के कागजात भी नहीं मिले। पुलिस ने खरखौदा थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया और गाड़ी और शराब को खरखौदा पुलिस के हवाले कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story