फतेहाबाद में 2787 में से 2036 विद्यार्थियों ने दी जेएनवीएसटी की परीक्षा

फतेहाबाद में 2787 में से 2036 विद्यार्थियों ने दी जेएनवीएसटी की परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में 2787 में से 2036 विद्यार्थियों ने दी जेएनवीएसटी की परीक्षा


फतेहाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा छठी में दाखिले के लिए जिला के विभिन्न 10 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा यानि जेएनवीएसटी-2024 का आयोजन किया गया। उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के अध्यक्ष अजय सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में यह परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाई गई। इस परीक्षा के संचालन के दौरान किसी भी प्रकार का, किसी भी परीक्षा केन्द्र पर कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करता हुआ नहीं पाया गया।

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के प्राचार्य अनूप सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 2787 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से कुल 2036 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा शनिवार को सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक जिला में बनाए गए 10 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई गई। प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन में पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग का भी काफी सहयोग मिला।

परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला फतेहाबाद में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिसमें राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भट्टू कलां, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय भट्टू कलां, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना, विश्वास नव शारदा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद, वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल विद्यालय मॉडल टाउन फतेहाबाद, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखल मंडी, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया, मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल रतिया तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोहाना में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित करवाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story