अंबाला: मोदी मतलब जीत की गारंटी, 2024 में भाजपा का परचम लहराएगा: अनिल विज

अंबाला: मोदी मतलब जीत की गारंटी, 2024 में भाजपा का परचम लहराएगा: अनिल विज
WhatsApp Channel Join Now
अंबाला: मोदी मतलब जीत की गारंटी, 2024 में भाजपा का परचम लहराएगा: अनिल विज


















अंबाला, 4 दिसंबर (हि.स.)। चार राज्यों से आए चुनाव नतीजों में से तीन में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब भाजपा नेता दूसरे दलों पर हमलावर हो गए हैं। इस मौके पर सोमवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिंदी पट्टी राज्यों के चुनाव में जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है और यह सब देश के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के मैजिक का कमाल है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा।

उन्होंने आम आदमी पार्टी और जजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत अधिक चहकती थी। 700 सीटों पर जमानत जब्त होने के बाद इसका कोई वजूद नहीं रह गया है। वहीं जजपा को लेकर कहा कि वह अब जमानत जब्त पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने कहां कि इन राज्यों के चुनाव से स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता ने सबका साथ-सबका विकास को ही चुना है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा व हरियाणा के विधानसभा चुनावों में भाजपा का परचम तीसरी बार लहराएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story