कैथल : शीशे पर ब्लैक फिल्म लगे दो वाहनों को 20 हजार जुर्माना

कैथल : शीशे पर ब्लैक फिल्म लगे दो वाहनों को 20 हजार जुर्माना
WhatsApp Channel Join Now
कैथल : शीशे पर ब्लैक फिल्म लगे दो वाहनों को 20 हजार जुर्माना




कैथल, 5 अप्रैल (हि.स. )। हरियाणा पुलिस द्वारा ब्लैक फिल्म के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को कैथल पुलिस ने गाड़ी पर शीशे पर ब्लैक फिल्म लगे दो वाहनों के दस-दस हजार रुपये के चालान किए गए हैं। मौके पर इन वाहनों की ब्लैक फिल्म उतरवाई गई। वाहनों के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के विरुद्ध है।

जिला यातायात पुलिस प्रभारी एसआई रमेश कुमार ने बताया कि इनके अलावा बुलेट के साइलेंसर बदलकर पटाखे बचाने वाले चालकों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान पुलिस एक महीने में करीब 50 बुलेट के साइलेंसर उतरवाकर उन्हें नष्ट कर चुकी है। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों ने भी राहत की सांस ली है। दिन के समय सड़कों पर पटाखे बजने बंद हो गए हैं। हालांकि शाम के समय अभी भी कुछ बुलेट चालक पटाखे बजाते हैं। ऐसे चालकाें की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके भी चालान किए जाएंगे। लोगों को चाहिए कि यातायात नियमों का पालन करें। इसके लिए पुलिस चालान के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story