फतेहाबाद में 2000 पुलिसकर्मी व सीआरपीएफ की 4 कंपनियां देंगी ड्यूटी

फतेहाबाद में 2000 पुलिसकर्मी व सीआरपीएफ की 4 कंपनियां देंगी ड्यूटी
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में 2000 पुलिसकर्मी व सीआरपीएफ की 4 कंपनियां देंगी ड्यूटी


फतेहाबाद, 24 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह तैयार है। लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिला में कुल 2000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और उनके साथ होमगार्ड की तैनाती भी रहेगी। जिलेभर में कुल 371 लोकेशन में स्थित 688 बूथ पर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।

सीआरपीएफ की चार कंपनियां संवेदनशील/क्रिटिकल बूथों के लिए तैनात की गई है। इसी तरह जिला में कुल 30 पेट्रोलिंग पार्टी ड्यूटी दे रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के ओवरऑल इंचार्ज डीएसपी होंगे व उनके साथ दूसरे इंचार्ज इंस्पेक्टर होंगे। जिला स्तर पर भी तीन प्लाटून कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार की गई है। इसके साथ ही जिला की डायल-112 वाहन भी तैनात रहेंगे।

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि यदि कोई अवैध तौर से मतदाता को तंग कर रहा है या धनबल-बाहुबल का प्रयोग कर रहा है या मतदाताओं को गैर कानूनी ढंग से प्रभावित करने की कोशिश करे तो 112 या संबंधित एसएचओ को तुरन्त सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में आने से लेकर अब तक माहौल शांतिपूर्ण रहा है। आमजन से अपील है कि चुनाव के दिन व चुनाव के बाद भी माहौल शांतिपूर्ण रखे। यदि कोई व्यक्ति गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ विधि अनुसार ठोस व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने बताया कि जांच का उद्देश्य शांतिपूर्ण चुनाव करवाना है। इसमें हमें आमजन का सहयोग चाहिए। लोग भाईचारे को कायम करते हुए अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story