जींद: इंडस अकेडमी में चौथी खेलो इंडिया एनटीपीसी रैंकिंग महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू
जींद, 18 मार्च (हि.स.)। इंडस ग्लोबल अकेडमी किनाना के प्रांगण में चौथी खेलो इंडिया एनटीपीसी रैंकिंग महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता हरियाणा आर्चरी एसोसिएशन के सचिव रामनिवास हुड्डा ने की जबकि मुख्यअतिथि के रूप में विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने शिरकत की।
जिला तीरंदाजी संघ के महासचिव मुनीत बेरवाल ने बताया कि पहले दिन लगभग 200 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसकी फाइनल रेंकिंग मंगलवार को घोषित कर दी जाएगी। विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि वो अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं कि उन्हें भारत के प्राचीन खेल तीरंदाजी के इतने बड़े प्रतियोगिता की ओपनिंग करने का अवसर मिल रहा है। यह खेल भारत का एक प्राचीनतम खेल है। ये सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं, जो भारत देश के प्राचीन खेल की परंपरा को कायम रखे हुए हैं। ग्रुप डायरेक्टर सुभाष श्योराण ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि वा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे हैं। इससे पहले भी वो जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक आयोजित कर चुके है। हर बार की तरह इस बार भी हम सभी खिलाडिय़ों को बेहतरीन सुविधा दे रहे हैं।
किसी भी विद्यार्थी और खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की कमी महसूस नहीं होगी। इसके अलावा उन्होंने सभी विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाते हुए आगे बढऩे की प्रेरणा दी। अकेडमी के डॉयरेक्टर प्रवीन परूथी ने सभी खिलाडिय़ों, अभिभावकों, कोच, अधिकारियों आदि का विद्यालय में आने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर इंडस पब्लिक स्कूल की डॉयरेक्टर रचना श्योराण, कंपीटिशन डायरेक्टर ज्योति मलिक, एईओ कुलदीप अहलावत, टीपी शर्मा, मपजीत मलिक, नीरज वशिष्ठ, कपिल, हरदीप, गौरव आशरी, डीपी जोगिंद्र नेहरा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।