कैथल: एचएसजीएमसी की वोटर लिस्ट में गैर सिखों को शामिल करने पर सिख नाराज

कैथल: एचएसजीएमसी की वोटर लिस्ट में गैर सिखों को शामिल करने पर सिख नाराज
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: एचएसजीएमसी की वोटर लिस्ट में गैर सिखों को शामिल करने पर सिख नाराज


एचएसजीएमसी के 20 पूर्व सदस्यों ने गुरुद्वारा नीम साहब में बुलाई बैठक

कैथल, 23 दिसम्बर (हि.स.)। एचएसजीएमसी की वोटर लिस्ट में गैर सिखों को शामिल करने पर सिख समाज ने नाराजगी जाहिर की है। कैथल के गुरुद्वारा नीम साहब में 25 दिसंबर को एचएसजीएमसी के 20 पूर्व सदस्य बैठक बड़ा फैसला लेंगे। बैठक में सिख समाज के अन्य अग्रणी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। एचएसजीएमसी के पूर्व सदस्य बलदेव सिंह बल्ली (सीवन) ने बताया कि बैठक में मौजूद प्रबंधक कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी मोहन जीत भी विशेष रूप से शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट में बिना केसे धारी सिखों को शामिल किया गया है। वोट बनाते समय उन्होंने सिख होने का झूठा एफिडेविट दाखिल किया है। फर्जी वोट बनाने वालों के विरुद्ध कानूनी राय ली जा रही है और उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाने पर भी विचार किया जाएगा। बनाए गए फर्जी वोटो के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। उन्होंने बताया कि गड़बड़ी का पता तब चला जब हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, उनकी पत्नी, पुत्र, पुत्रवधू, यहां तक कि घर का नौकर भी इस सूची में शामिल पाए गए। अग्रवाल और पंजाबी समुदाय से बड़े स्तर पर लोगों को इस सूची में एचएसजीएमसी का सदस्य दिखाया गया है।

अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अश्विनी शोरेवाला, कपड़ा व्यापारी मनोज कुमार गर्ग, उनका परिवार, पुरानी अनाज मंडी प्रधान श्याम बहादुर खुरानिया तक इस सूची में शामिल हैं। भले ही अभी मतदाता सूची को अंतिम रूप नहीं दिया गया, लेकिन जो लिस्ट सामने आई है उसमें बहुत ज्यादा गड़बड़ है। चुनाव आयोग की जी वेबसाइट से सूची डाउनलोड की गई है। वह अब बंद है। हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत व लिस्ट में शामिल दूसरे गैर सिख वोट के लिए आवेदन करने से मना कर रहे हैं, लेकिन उनके वोट बनाने के पीछे जो लोग हैं। उनको भी सामने लाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story