सोनीपत: 20 एकड़ की पराली में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग
सोनीपत, 29 जनवरी (हि.स.)। 27-28 जनवरी की मध्य रात्रि गांव जौली में पराली के ढेर को किसी अज्ञात ने आग लगा दी, जिससे 20 एकड़ की पराली जल कर राख हो गई है। किसान को इसकी सूचना पड़ोसी ने दी। जब किसान खेत में पहुंचा पराली जल कर राख हो गई थी। सोमवार को किसान ने कहा है कि उसे जानबूझ कर नुकसान पहुंचाया गया है। गोहाना सदर थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांव जौली के निवासी अमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव के धर्म सिंह की जमीन बाधे पर ली हुई है। इस खेत में उसने अपनी 20 एकड़ धान की पराली एकत्र करके ढ़ेर लगाकर रखी हुई थी। 27-28 जनवरी की मध्य रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान बूझ कर उसे नुकसान पहुंचाने की नीयत से पराली के ढ़ेर में आग लगा दी। 28 जनवरी काे दिन में उसके खेत का पडोसी विश्नन उर्फ सिंटू खेत में गया था, तो पराली में आग लगी देख, उसने इसकी सूचना अमन को दी। वह अपने खेत में मौके पर पहुंचा तो देखा कि पराली पूरी तरह जल चुकी थी। पराली जलने से उसे लाखों का नुकसान हुआ है। गोहाना सदर थाना में पुलिस ने अमन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।