फतेहाबाद: टोहाना में रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर 50 लाख की फिरौती मांगने का मामले में दो युवक काबू
फतेहाबाद, 21 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में रेलवे रोड स्थित बी-13 फूड कोर्ट पर 17 दिसम्बर की रात को फायरिंग कर दुकान मालिक से 50 लाख रुपये फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए शहर टोहाना पुलिस ने दो युवकों को गांव समैण के पास से गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान जींद निवासी राहुल व टोहाना निवासी कमल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया है। दोनों आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग हथियार, वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे पूछताछ की जाएगी।
डीएसपी ने बताया कि इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर टोहाना पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही वारदात मे गोली चलाने वाले आरोपी सहित उनके दूसरे साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में गोली चलाने वाले युवक व रैकी करने वाले 2 युवकों की पुलिस तलाश कर रही है। पूछताछ में सामने आया है कि उक्त युवक कैप्टन बॉक्सर गैंग के लिए काम करते हैं। 50 लाख फिरौती मांगने और फायरिंग करने के पीछे इनका मकसद क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करना था। इसी साल जनवरी महीने में इसी रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग में भी इसी गैंग का हाथ था।
टोहाना पुलिस ने इस मामले में बी-13 फूड कोर्ट के मालिक जगदीप की शिकायत पर केस दर्ज किया था। आरोप था कि रविवार शाम को आरोपी ने फोन कर फिरौती मांगी थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस टीमें गठित की गई और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने फुटेज के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गांव समैण के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।