किसानों के लिए जागरुकता पर खेत गुरू प्रोजेक्ट बनाएंगे गुरुग्राम के दो छात्र
-गुरुग्राम की उत्सव फाउंडेशन ने दी है 75 हजार रुपये की स्पॉन्सरशिप
-विद्यार्थियों को नवाचार से जोडऩे के लिए देशभर से 28 प्रोजेक्ट में से आठ प्रोजेक्ट को स्पॉन्सरशिप के लिए चुना
गुरुग्राम, 27 नवंबर (हि.स.)। गुरुग्राम के उत्सव फाउंडेशन के प्रयास से देशभर के विद्यार्थी अलग-अलग विषयों पर प्रयोग करेंगे। फाउंडेशन को देशभर से मिले 28 प्रोजेक्ट में से 8 प्रोजेक्ट को स्पॉन्सरशिप के लिए चुना गया है। सभी आठ प्रोजेक्ट के लिए विद्यार्थियों को 10 लाख रुपये की स्पॉन्सरशिप उत्सव फाउंडेशन दे रहा है। इसमें गुरुग्राम से भी दो विद्यार्थी शामिल हैं, जिन्हें किसानों के लिए जागरुकता पर खेत गुरू प्रोजेक्ट के लिए 75 हजार रुपये स्पॉन्सरशिप दी गई है।
उत्सव फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. राज नेहरू के मुताबिक उन्होंने अपने विकसित भारत इनोवेशन प्रोग्राम के अंतर्गत देश भर के विभिन्न स्कूलों से इनोवेशन प्रोजेक्ट के प्रस्ताव आमंत्रित किए थे। विभिन्न राज्यों के 28 स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपने-अपने इनोवेटिव आइडिया उत्सव फाउंडेशन के पास भेजे। चयन करने के लिए एक पैनल का गठन किया गया। पैनलिस्ट ने 28 में से कुल 8 प्रोजेक्ट चुने हैं। सभी प्रोजेक्ट को पहली किश्त जारी कर दी गई है। गुरुग्राम के कुंज वैली स्कूल के छात्र रीशान सहगल और केशव मालिक को खेत गुरू प्रोजेक्ट के लिए 75 हजार रुपये की स्पॉन्सरशिप दी गई है। ये छात्र किसानों की जागरुकता लिए प्रोजेक्ट बनाएंगे। कोलकाता के अर्शा विद्या की छात्रा स्वीटी कुमारी और सुरूचि कुमारी को 50 हजार रुपए की स्पॉन्सरशिप दी गई है। ये छात्राएं महिलाओं के मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं पर जागरूक करने के लिए ऑटोमेटेड प्रोजेक्ट पर काम करेंगी। इसके अंतर्गत इको फ्रेंडली सैनिटरी सॉल्यूशन पर काम किया जाएगा। साउथ वेस्ट दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी आदित्य ऑटोनोमस डिवाइस पर काम करेंगे।
तैराकों के लिए डिवाइस ईजाद करेंगे आर्मी स्कूल के छात्र
इसी तरह साउथ दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रोजेक्ट को दो लाख रुपए की स्पॉन्सरशिप प्रदान की जाएगी। विद्यार्थी आदित्य ऑटोमेशन पर डिवाइस ईजाद करेगा, जो तैराकों के लिए और पानी में काम करने वालों के लिए सेफ्टी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा। बाबा रामदास एजुकेशनल सोसाइटी झज्जर के विद्यार्थी सोनी, अतुल और बलराम ब्यूटी केयर से संबंधित प्रोजेक्ट पर काम करेंगे उन्हें 2 लाख रुपये की स्पॉन्सरशिप मिलेगी। बिहार के धनबाद के बीआइटी सिंदरी स्कूल के विद्यार्थी सैयद अदनान अहमद को सवा लाख रुपये की स्पॉन्सरशिप दी है। वह एक्सीडेंट रोकने व सडक़ सुरक्षा पर काम करेंगे। एसीआईसी आईआईटी फाउंडेशन के राजीव शर्मा ईको फ्रेंडली फ्रेशनर के प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। उन्हें डेढ़ लाख रुपए की स्पॉन्सरशिप दी जाएगी।
स्मार्ट एग्रीकल्चर सॉल्यूशन प्रोजेक्ट पर भी होगा काम
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल के विद्यार्थी मुकुल शर्मा, नवीन रावत और दीपेश स्मार्ट एग्रीकल्चर सॉल्यूशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत किसानों के लिए एक डिवाइस बनाएंगे। उन्हें भी डेढ़ लाख रुपये की स्पॉन्सरशिप दी जाएगी। उत्सव फाउंडेशन के विद्यार्थी सुनारू, इस्लाम और रेशमी को शारीरिक, आध्यात्मिक और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रोजेक्ट के लिए डेढ़ लाख रुपये स्पॉन्सरशिप मिली है। सभी विद्यार्थी तीन से चार महीने के भीतर विद्यार्थी इन प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे। उत्सव फाउंडेशन में पढऩे वाले झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक हाईटेक लैब बनाए गए हैं। लगभग 17 लाख रुपए की लागत से फिजिक्स और केमेस्ट्री लैब बनाई गई है। केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीकी राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस लैब का उद्घाटन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।