कैथल: अफीम तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद
एक अन्य मामले में 4 किलो 135 ग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद
कैथल, 5 मई (हि.स.)। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट्स वेयर एंटीक नारकोटिक सेल ने रविवार को दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 लाख रुपए कीमत की 2 किलो 700 ग्राम अफीम व 4 किलो 135 ग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद किया है।
स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार को सूचना मिली थी कि एनएच 152डी मोहना पुल के निचे एक होंडा सिटी गाड़ी मे एक युवक बैठा है। जो अपने साथ अफीम लिए हुए है। जो थोड़ी देर मे अम्बाला की तरफ जाने वाला है। इसके बाद पुलिस ने रेडिंग पार्टी तैयार कर 152 डी मोहना पुल के निचे दबीश देकर वहां खड़ी होंडा सिटी गाड़ी से गांव भावी जिला जोधपुर राजस्थान निवासी दिनेश ऊर्फ हनुमान को काबू कर लिया। पुलिस सूचना पर पहुंचे कार्यकारी अभियंता सरस्वती हेरिटेज कैथल दिग्विजय शर्मा के समक्ष संदिग्ध की ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में गाड़ी से एक बैग अंदर रखे पॉलीथिन से 2 किलो 700 ग्राम अफीम बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके आरोपी को एसडीयू से मौके पर पहुंचे एसआई शुभकरण द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद अफीम की कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी जा रही है। दूसरे मामले मे एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई बलराज सिंह की अगुवाई में एएसआई मंजीत सिंह की टीम ने पट्टी कोथ मानस रोड़ कैथल के एक मकान पर दबिश देकर धीरदेसर पुरोहितान, तहसील श्री डुंगरगढ जिला बिकानेर राजस्थान निवासी लिच्छू राम को काबू कर लिया गया। डीसीडब्लूओ कैथल बलबीर सिंह के समक्ष नियमानुसार ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कट्टा से 4 किलो 135 ग्राम डोडा चुरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके आरोपी को थाना शहर से मौके पर पहुंचे एसआई जोगिंदर सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
हिंदुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।