फतेहाबाद: गांवों के विकास के लिए 2 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि मंजूर

फतेहाबाद: गांवों के विकास के लिए 2 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि मंजूर
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: गांवों के विकास के लिए 2 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि मंजूर


फतेहाबाद, 2 मार्च (हि.स.)। विकास एवं पंचायत विभाग ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। इस राशि से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शैड व हॉल तथा चौपालों का निर्माण करवाया जाएगा।

पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए लोगों की मांग के अनुसार विकास कार्यों की मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंजूर हुए कार्यों को जल्द से जल्द और गुणवत्तापूर्वक पूरा करवाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story