जींद में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पूरा साल सख्त रही पुलिस

जींद में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पूरा साल सख्त रही पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
जींद में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पूरा साल सख्त रही पुलिस


जींद, 30 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने साल 2023 में जिला जींद में अपराधों पर अंकुश लगाते हुए अनेक अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। उनकी टीमों को अनेक बार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार मंडल हिसार द्वारा भी अच्छे कार्यों को लेकर सम्मानित किया जा चुका हैं। साल 2023 में पुलिस कप्तान सुमित कुमार के मार्गदर्शन में सभी क्राईम यूनिट व थानों की टीमों ने मिल कर जीन्द से अपराध को जड़ से समाप्त करने के प्रयास किए हैं। जिनके परिणाम स्वरूप आज जींद जिले में ना के बराबर क्राइम है।

साल 2023 में जींद पुलिस द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत 109 आरोपितों को काबू करके 115 मामले दर्ज किए गए व पकड़े गए आरोपितों से करीब 94 पिस्तौल अवैध, एक रिवाल्वर, एक गन, दो राइफल, 155 कारतूस, दो मैग्जीन बरामद की हैं। उन्हें काबू करके पुलिस ने अपराधियों के हौसले को पस्त किया है। जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए साल 2023 में 195 आरोपितों के खिलाफ 120 मामले दर्ज करके उसके कब्जे से जुए की राशि करीब 17 लाख 15,645 रुपये बरामद किए हैं। इसी तरह साल 2023 में दौरान शराब तस्करी के 506 मामले दर्ज हुए हैं। जिनमें 595 अभियुक्तों से कुल 23182.5 बोतल शराब जिनमें 14242 बोतल ठेका शराब देशी, 1164.25 बोतल नाजायज शराब, 4615.25 बोतल अंगेजी व 3111 बोतल बीयर, 7870 लीटर लाहन, चार चलती भठ्ठी सहित 90 किलो स्प्रिट बरामद किया गया है।

वहीं जिला पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर लगाम लगाते हुए साल 2023 में 179 आरोपितों को कब्जे में लेकर 502 ग्राम हेरोइन, 16.8 किलो अफीम, 8.211 किलोग्राम चरस, 161 किलो गांजा, 1392.686 किलो भुक्की, 16359 नशीली प्रतिबंधित टेबलेट, 7509 बोलत सिरप व 235 नशीला पाउडर बरामद किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story