गुरुग्राम के 18 गांव टीबी मुक्त हुए, सरपंचों का किया सम्मान
-टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सर्वे में टीबी मुक्त मिले ये गांव
गुरुग्राम, 24 जून (हि.स.)। गुरुग्राम जिला के 18 गांव टीबी मुक्त पाए गए हैं। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए सर्वे में यह जानकारी सामने आई है। इन 18 गांव के सरपंचों को टीबी मुक्त गांव के लिए यहां अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने सोमवार को प्रशंसा पत्र व महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा देकर सम्मानित कियासम्मानित भी किया।
अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को उच्च प्राथमिकता देना तथा इस अभियान को जन-आंदोलन बनाना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। क्योंकि टीबी हमारे देश में अन्य सभी संक्रामक बीमारियों से सबसे अधिक मृत्यु का कारण है। उन्होंने कहा कि भारत की आबादी विश्व की आबादी से 20 प्रतिशत से थोड़ा कम है, लेकिन विश्व के कुल टीबी मरीजों का 25 प्रतिशत से अधिक है। यह चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के अनुसार सभी देशों ने 2030 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है, लेकिन भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा हैञ इस संकल्प को पूरा करने के लिए जिला में प्रत्येक स्तर पर प्रयास किए जाएं। एडीसी ने कहा कि इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए लोगों में टीबी के बारे में जागरुकता पैदा करनी होगी। उन्हें बताना होगा कि इस बीमारी की रोकथाम संभव है। इसका इलाज प्रभावी और सुलभ है। सरकार इस बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए नि:शुल्क सुविधा प्रदान करती है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत किए गए सर्वे में गांव में जाकर प्रत्येक 1000 व्यक्ति पर 30 लोगों का सेंपल टेस्ट किया गया था। जिसमें से यह पता लगाया जा सके कि गांवों में कितने टीबी के मरीज हैं। इन 18 गांव में सर्वे के दौरान जांच में कोई भी मरीज टीबी की बीमारी से ग्रस्त नहीं पाया गया।
बैठक में जिला में अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. केशव शर्मा ने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वयं के स्तर व विभिन्न एनजीओ के माध्यम से जिला के ग्रामीण इलाकों में बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समय समय पर गांवों में कैंप लगाए जा रहे हैं। साथ ही युवाओं को भी नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
ये हैं सम्मानित होने वाली जिला की 18 ग्राम पंचायतें
सोहना ब्लॉक में बेहलपा, महेंद्रवाड़ा, खूंटपूरी, दोहला, किरणकी खेड़ली, फर्रुखनगर ब्लॉक से खेंटावास, धानावास, सैदपुर व पटौदी ब्लॉक से तुरकापुर, घिलनावास, महनियावास, दरापुर, ढाणी चित्रसेन, दौलताबाद कुणी, शैयद शाहपुर, ग्वालियर, खेडक़ी व तुरकापुर।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।