सोनीपत जिला कष्ट निवारण समिति बैठक में 15 शिकायतों का निपटारा
-अस्पताल व स्कूलों से जुड़े मार्गों को प्राथमिकता के आधार
पर किया जाए दुरुस्त: उपायुक्त सुशील सारवान
सोनीपत, 03 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त
सुशील सारवान की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 18 शिकायतों
पर सुनवाई हुई, जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। एंड्रोमेडा
कैंसर अस्पताल, कुंडली से संबंधित सड़क संपर्क की शिकायत पर उपायुक्त ने जिला नगर योजनाकार
को निर्देश दिए कि आरडब्ल्यूए से समन्वय कर 26 जनवरी तक अस्पताल तक सड़क संपर्क उपलब्ध
कराया जाए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि विद्यालयों और अस्पतालों से जुड़े मामलों को
सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की
असुविधा न हो।
बढ़मलिक
निवासी द्वारा प्लॉट के सामने दीवार बनाए जाने की शिकायत पर एचएसआईआईडीसी को दोबारा
निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिए गए। सेक्टर-18 निवासी लक्ष्मी की कब्जा हटाने
की गलत रिपोर्ट संबंधी शिकायत पर पांच समिति सदस्यों और जिला नगर योजनाकार को मौके
पर निरीक्षण करने को कहा गया। गांव गुहणा निवासी द्वारा परिवार की जान-माल को खतरे
की शिकायत पर सहायक पुलिस आयुक्त गोहाना को पुनः जांच के निर्देश दिए गए। उपायुक्त
ने आमजन से आपात स्थिति में 112 नंबर पर संपर्क करने की अपील की।
गांव
बड़वासनी निवासी दिव्या की गलत बिजली बिल की शिकायत पर संबंधित अधिकारी को पुनः जांच
कर त्रुटि पाए जाने पर सुधार करने के निर्देश दिए गए। नई पाइपलाइन बिछाने से जुड़े मामले
में जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को 31 जनवरी तक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत
करने को कहा गया।
पिछली
बैठक की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए उत्पीड़न के एक मामले में पुलिस को दोबारा
जांच के निर्देश दिए गए। भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को मौके
पर निरीक्षण कर वास्तविक मालिक को उसका अधिकार दिलाने के निर्देश दिए गए। बैठक के अंत
में समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की शिकायतें रखीं, जिन पर संबंधित विभागों
को जांच व समाधान के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, डीसीपी
कुशल पाल, चार एसडीएम अंजली श्रोत्रिय, सुभाष चंद्र, निर्मल नागर, प्रवेश कादियान,
सीटीएम डॉ. अनमोल, डीएफओ रेनू बाला, एसीयूटी योगेश दिल्हौर सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष
उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

