गुरुग्राम जिला में अब तक हुई 17 हजार 877 टन बाजरे की खरीद
-दावा, किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
गुरुग्राम, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिला की मंडियों में हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन द्वारा बाजरा की खरीद सुचारू रूप से की जा रही है। अभी तक 17 हजार 877.2 मीट्रिक टन बाजरा जिला के सात हजार 293 किसानों से खरीदा जा चुका है।
हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन की ओर से सोहना, पटौदी व फर्रुखनगर मंडी में समर्थन मूल्य 2625 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा की खरीद जारी है। तीनों मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। जहां राजस्व विभाग के पटवारी, कृषि विभाग का कर्मचारी, मार्केंटिंग बोर्ड का कर्मचारी तथा उनके सहयोगी बैठकर किसानों की शिकायतों का निवारण कर रहे हैं। हरियाणा वेयरहाउस कारेपोरेशन की ओर से फर्रूखनगर मंडी में 2947.7, सोहना मंडी में 2974.5 और पटौदी मंडी में 11 हजार 955 टन बाजरा खरीदा जा चुका है।
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि खरीद प्रक्रिया व मंडी प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। मंडियों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार पेयजल, किसानों के लिए विश्राम, बिजली आपूर्ति, फसल के शीघ्र भुगतान व बाजरा के उठान का विशेष प्रबंध किया गया है।
मार्केटिंग बोर्ड के जिला प्रबंधक विनय यादव ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार मंडियों में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं का पुख्ता प्रबंध किया गया है। सरकारी खरीद के अलावा मंडी के आढतियों द्वारा भी बाजरा खरीदा जा रहा है। किसानों को फसल का भुगतान 48 घंटे में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 6252 मीट्रिक टन बाजरा की लिफ्टिंग हो चुकी है। फसल उठान का कार्य नियमित रूप से जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।