सोनीपत: निगम ने 90 बिजली चोरों पर 17 लाख 70 हजार रुपए जुर्माना लगाया

सोनीपत: निगम ने 90 बिजली चोरों पर 17 लाख 70 हजार रुपए जुर्माना लगाया
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: निगम ने 90 बिजली चोरों पर 17 लाख 70 हजार रुपए जुर्माना लगाया


सोनीपत, 17 जनवरी (हि.स.)। खरखौदा में सोनीपत बिजली निगम के अधिकारियों व एनफोर्समेंट विंग के एसएचओ इंस्पेक्टर जनक सिंह के नेतृत्व में बिजली की चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। निगम के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि पूरे जिले में करीब 90 बिजली चोरों को पकड़ा गया है।

टीम ने बिजली की चोरी की जाने वाली जगहों की चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी कराई गई और उन पर करीब 17 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना भी बिजली निगम द्वारा लगाया गया है। एनफोर्समेंट विंग के एसएचओ इंस्पेक्टर जनक सिंह ने बताया कि यह अभियान वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों पर चलाया गया है। बीती दो रात्रियों में कड़ाके की ठंड के बीच पुलिसकर्मी व बिजली निगम के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से टीमें गठित करके अभियान चला कर वीडियोग्राफी के साथ चोरियों को पकड़ा है। अभियान लगातार जारी रहेगा। ताकि आने वाले समय में बिजली चोरी की घटनाओं को रोका जा सके। बिजली चोरी करने वालों पर जुर्माना लगाकर जुर्माना वसूल किया जा सके। हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो के एडीजीपी ए एस चावला के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई है और लगातार यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story