यमुनानगर: 16 फरवरी का दिन हरियाणा के विकास का ऐतिहासिक दिन होगा: कंवरपाल
-16 फरवरी को प्रधानमंत्री प्रदेश को देंगे 3 बड़ी परिजोनाओं की सौगात
यमुनानगर, 15 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा के स्कूल शिक्षा वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने जारी बयान में कहा कि 16 फरवरी का दिन विकास की दृष्टि से हरियाणा के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेवाड़ी के माजरा भालखी गांव में एम्स की आधारशिला रखने के साथ ही 3 बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
रेवाड़ी से ही हांसी-रोहतक रेलवे लाइन, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। धर्म नगरी कुरुक्षेत्र के गीता की प्रकट स्थली ज्योतिसर स्थित अनुभव केंद्र का लोकार्पण करेंगे। कवंरपाल ने कहा कि इन परियोजनाओं से हरियाणा के विकास को गति मिलेगी। एम्स के बनने से हरियाणा के अलावा राजस्थान, यूपी और दिल्ली के नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी माजरा की धरती से शुक्रवार को विकसित भारत, विकसित हरियाणा रैली को संबोधित करेंगे। इसको लेकर पूरे हरियाणा में जबरदस्त उत्साह है।
उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने भी हरियाणा में व्यवस्था परिवर्तन किया। मैरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी मिल रही है। परिवार पहचान पत्र के जरिए लोगों को घर बैठे सुविधाएं मिल रही है। गांवों को 24 घंटे बिजली मिलना मनोहर सरकार में ही संभव हो पाया है। प्रधानमंत्री द्वारा हरियाणा को सौगात के रूप में दी गई सभी परियोजनाएं हरियाणा के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।